कंगना का राउत पर हमला, पूछा- क्या भाजपा को शिवसेना के 'गुंडों' द्वारा मेरा दुष्कर्म करने देना चाहिए?

By: Pinki Sun, 13 Sept 2020 4:20:29

कंगना का राउत पर हमला, पूछा- क्या भाजपा को शिवसेना के 'गुंडों' द्वारा मेरा दुष्कर्म करने देना चाहिए?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत के बीच जारी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर संजय राउत और कंगना रनौत आमने-सामने आ गए। रविवार को संजय राउत ने भाजपा पर कंगना को समर्थन देने का आरोप लगाया। इसके जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री ने संजय राउत से सवाल किया, 'क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शिवसेना के गुंडों द्वारा मेरा दुष्कर्म करने और मेरी लिंचिंग (भीड़ हिंसा) करने देना चाहिए?'

क्या लिखा था संजय राउत ने अपने आलेख में

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा मुंबई की तुलना ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर’ (पीओके) से करने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत का समर्थन कर रही है। साथ ही, यह बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ 'रोखठोक' में राउत ने यह भी दावा किया मुंबई के महत्व को कम करने का प्रयास पद्धतिबद्ध तरीके से चल रहा है और शहर को सतत बदनाम करना इसी साजिश का हिस्सा है।

राउत ने कहा, 'यह कठिन वक्त है, जब महाराष्ट्र में सभी मराठी लोगों को एकजुट हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रणौत को समर्थन देकर और सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने रुख के जरिए भाजपा राजपूत और क्षत्रिय जैसी अगड़ी जातियों के वोट हासिल कर बिहार चुनाव जीतना चाहती है।'

राउत ने कहा, 'जिस तरह से राज्य का अपमान किया गया, उससे महाराष्ट्र (भाजपा) का एक भी नेता दुखी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, एक अभिनेत्री मुख्यमंत्री को अपमानित करती है और क्या राज्य के लोगों को प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए, यह किस तरह की एकतरफा स्वतंत्रता है?'

उन्होंने कहा, 'जब शहर में उनका अवैध निर्माण जिसे वह पाकिस्तान कहती हैं, ध्वस्त किया जाता है, तो वह ध्वस्त ढांचे को राम मंदिर कहती हैं। जब अवैध निर्माण पर सर्जिकल स्ट्राइक हो रहा तो आप मर्माहत हो रहे हैं। यह किस प्रकार का खेल है?'

कंगना ने कही ये बात

इसके बाद कंगना ने संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नशीली दवाओं और माफिया रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले की रक्षा कर रही है। कंगना ने ट्वीट कर कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ड्रग और माफिया रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले किसी व्यक्ति की रक्षा कर रही है, जबकि भाजपा को इसके बजाय शिवसेना के गुंडों को मेरा चेहरा तोड़ने देना चाहिए, दुष्कर्म करने देना चाहिए या खुलेआम मुझे मार देना चाहिए, नहीं संजय जी? कैसे वे एक युवा महिला की रक्षा कर रहे हैं जो माफिया के खिलाफ खड़ी है।'

कंगना पर नहीं बोले उद्धव, इशारों में चेताया

उधर, कंगना रनौत विवाद को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि राज्य में चल रही राजनीति पर वो अभी नहीं, बाद में बोलेंगे। उन्होंने कंगना का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी न समझा जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साइक्लोन आते रहेंगे और वो उनका सामना करते रहेंगे।

बता दे, महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को कंगना रनौत के खिलाफ शुक्रवार को ड्रग्स मामले में जांच के आदेश दिए थे। राज्य के गृह मंत्रालय के आदेश पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच करेगी। देशमुख ने कहा कि अध्ययन सुमन कंगना के साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने एक इंटरव्यू में यह आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग्स लेती हैं।

ये भी पढ़े :

# शिवसेना ने कंगना के साथ विवाद में अक्षय को भी घसीटा, 'सामना' में लिखी ये बात

# विरोधियों पर उद्धव ठाकरे का निशाना - मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें

# शिवसेना ने कंगना और BJP पर बोला हमला, सामना में लिखा - मुंबई को पाकिस्तान कहने वाली नटी के पीछे कौन?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com